(मिर्जापुर)जाली नोटो का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश, गिरफ्तार, कब्जे से ? 76,000 मूल्य के भारतीय जाली नोट व नकली नोट छापने में प्रयुक्त उपकरण बरामद
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर 10 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद में जाली नोटों का कारोबार संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने जाली नोटो का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है। कब्जे से ? 76,000 मूल्य के भारतीय जाली नोट व नकली नोट छापने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया गया है। बताते चलें कि थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम कटका से मोटर साइकिल सवार मुलायम गौतम पुत्र छेदी लाल गौतम निवासी जोगीवारी थाना औराई, भदोही व दिलीप गौतम पुत्र कैलाश गौतम निवासी जोगीवारी थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुलायम गौतम के कब्जे से 200-200 रूपये के कुल 100 जाली नोट 20,000 रूपए व दिलीप गौतम के कब्जे से 200-200 रूपये के कुल 50 जाली नोट 10,000 रूपए बरामद किया गया। जिनकी निशानदेही पर ग्राम मुंसीलाटपुर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से अन्य 2 राहुल प्रताप राणा पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी हरियावां थाना भदोही जनपद भदोही व अवनीश कुमार पुत्र जंगलीराम निवासी कुनवीनपुर थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया तथा जन सेवा केन्द्र से 1 अदद प्रिंटर, से 2 अदद लैपटाप व 46000 रूपये के जाली नोट बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार लोगों द्वारा बताया गया कि उन लोगों द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र के आड़ में जाली नोटों को छापकर बाजार में खपा देते है। जिससे विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीदारी कर भौतिक लाभ उठाते है।
Related Articles
Comments
- No Comments...