(मिर्जापुर)जिलाधिकारी ने संचारी अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य 11 विभागों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत जागरूकता अभियान का शुभारम्भ, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा फीता काटकर एवं हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। नगरपालिका परिषद मीरजापुर एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वेक्टर जनित बीमारियों के वाहक को नियंत्रण में प्रयोग की जानी वाली फागिंग मशीन, एण्टीलार्वल मशीन का प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ डेंगू, मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु पम्पलेट का वितरण किया गया। रैली के आरम्भ से पहले मुख्य चिकितसा अधिकारी कार्यालय में संक्षेप में चर्चा की गयी एवं आम जनमानस के सहयोग से ही वेक्टरजनित रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है की अपेक्षा की गयी। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गयी। इसी क्रम में डा लालजी गौतम, (नोडल वेक्टरबार्न डिजीज) ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अभियान को सफल बनाने हेतु सम्बोधित किया। जिला मलेरिया अधिकारी संजय कुमार द्विवेदी समस्त वीबीडी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे। स्वास्थ्य कर्मियों की रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, मीरजापुर से आरम्भ होकर कचहरी मीरजापुर होते हुए मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में समाप्त की गयी। समापन के साथ रैली में प्रतिभागियों को अल्पाहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीएल वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...