(मिर्जापुर)ठहरे हुए पानी स्थल पर एन्टीलार्वा का कराएं छिड़काव-चिन्हित अति संवेदनशील, संवेदनशील ग्रामों, मजरो में प्राथमिकता देते हुए चलाए विशेष सफाई अभियान -जिलाधिकारी

  • 03-Oct-25 12:00 AM

जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान के प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश मीरजापुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग अभियान से सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रो में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग के चिन्हित संवेदनशील, अतिसंवेदनशील ग्रामों में निरोधात्मक कार्यवाही, एन्टीलार्वा का छिड़काव, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रो में सभी नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को कार्य योजना के अनुसार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि घरो, कार्यालयों व अन्य ऐसे स्थलों पर जहां साफ पानी काफी दिन तक इक_ा होता हो जैसे कूलर, गमला, छतो पर, घर के आस पास के गड्ढों आदि ठहरे हुए पानी के पास एंटी लार्वा का छिड़काव अवश्य करे ताकि डेंगू रोग से बचाव किया जा सकें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। जैसे नाद, टूटे-फूटे पात्र, गमला, कूलर पुराने टायर खुली टंकी, फ्रीज, की ट्रे ऐसे जगहों साप्ताहिक अन्तराल पर निस्तारित, गिराया जाय। और जहा से पानी हटाने लायक न हो वही एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाय। इस तरह का कार्य अर्बन क्षेत्र में भी कराया जाय। सभी विभाग से अपने कर्मचारियों का ओरियन्टेशन गुणवत्ता परक कराये। हैण्ड पम्प के पास इक_े पानी में मिट्टी का तेल, डीजल, मोबिल भी डाला जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ग्राम पंचायत द्वारा आहुत खुली बैठक में डाक्टर, सीएचओ, एएनएम की मौजूदगी अवश्य सुनिश्चित कराये। स्वास्थ्य विभाग खुली बैठक में पाये गये संदिग्ध मरीजों की जांच एव इलाज कराना स्वास्थ्य सुनिश्चित करें। अक्टूबर नवम्बर में मोतिया बिन्द आपरेशन हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो पर कैम्प लगाये। दिव्यांग जन की सहायता हेत दिव्यांग सर्टिफिकेर एव सम्बन्धित विभाग से स्क्रीनिंग कराते हुए दिव्यांगों को देना सुनिश्चित करें। 7 बी के रोगियों की खोज एव उसका उपचार सुनिश्वित किया जाय। कोई भी रोगी बीच दवा न छोड़ें 4-6 दिन पूर्व दवा खत्म होने से पहले दवा प्राप्त कर ले रोगी की एव परिवार की काउंसलिंग की जाय कि बीच में किसी भी हालत दवा बन्द न की जाय। सभी प्रतिभागी विभागों में अच्छा कार्य कर रहे कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र से पुरस्कृत किया जाय एवं उदासीन कर्मचारियो को प्रतिकूल प्रविष्टि उपलब्ध प्रदान किया जाए। संचारी अभियान में प्रतिभागी विभाग की उपलब्धि राज्य स्तर से कम नहीं होनी चाहिए। बैठक में निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिन्दल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment