(मिर्जापुर)दबंगों ने गऱीब आदिवासी परिवार का मकान गिराया
- 10-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
* खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर परिवारमीरजापुर। जिले के मडि़हान तहसील के ग्राम पटेहरा कला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव निवासी रामचन्द्र कोल पुत्र स्वर्गीय रामदुलार, जो कि एक भूमिहीन, गरीब आदिवासी परिवार से हैं, ने जिलाधिकारी को एक गंभीर प्रार्थना पत्र भेजकर स्थानीय राजस्वकर्मियों और पुलिस पर मिलीभगत से जबरन बेदखली और मकान तोडऩे का आरोप लगाया है। पीडि़तों अनुसार वह पिछले करीब 50 वर्षों से अपने पुश्तैनी मकान में रह रहे थे, जो आराजी नं. 2475 ख, रकबा 0.2530 हे. में स्थित है। लेकिन विपक्षी सिद्धनाथ बिंद नामक व्यक्ति, जो कथित रूप से एक भूमाफिया बताया जा रहा है, ने राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और पुलिस की मदद से इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। रामचन्द्र कोल का कहना है कि 9 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 11 बजे, विपक्षी पक्ष के लगभग 20-25 असलहाधारी लोग, स्थानीय अधिकारियों और पुलिस के साथ मिलकर उनके घर पर ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने घर में रखा अनाज, बर्तन, फर्नीचर बाहर फेंक दिया, परिवार के साथ मारपीट की और मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पीडि़त के मुताबिक, महिलाओं और बच्चों को घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया, जिसके बाद से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। रामचन्द्र कोल ने बताया कि उन्होंने पहले भी 10 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उनका आरोप है कि राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से सड़क किनारे की क़ीमती ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कराया जा रहा है। पीडि़तों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और विपक्षियों को बेदखल करने से रोका जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...