(मिर्जापुर)दबंगों ने मुर्गा व्यवसाई के नौकर पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

  • 08-Oct-25 12:00 AM

मडि़हान, मीरजापुर। मडि़हान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव में मंगलवार की रात दबंगों ने मुर्गा व्यवसाई के नौकर को लाठी डंडे से पीटकर किया लहुलूहान स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस गंभीर रूप से चोटिल युवक को सीएचसी मडि़हान में कराया भर्ती हालत गंभीर। अमोई गांव निवासी दिलीप परिवार के भरण पोषण के लिए सुगापांख कस्बे में मुर्गा की दुकान चलाता है मंगलवार को वह दुकान पर नहीं था नौकर दुकान पर बैठा था। रात करीब 8:30 बजे अमोई गांव निवासी शिवकुमार नसे में धुत आधा दर्जन के करीब साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा। दुकान पर बैठे खंतरा गांव निवास अनिल कोल से शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा नौकर ने पैसा नहीं दिया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल कोल पर डंडे से हमला कर दिया। नौकर दुकान के अंदर लहुलूहान हालत में पड़ा रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मडि़हान पुलिस गंभीर रूप से चोटिल नौकर को सीएचसी मडि़हान में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीडि़त के पिता दशरथ ने पांच नामजद समेत आधा दर्जन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस जांच जुटी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment