(मिर्जापुर)दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

  • 04-Apr-25 12:00 AM

मीरजापुर 4 अप्रैल (आरएनएस )। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के चितांग चौराहे के पास शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मड़वा नेवादा गांव के अमरेश (30) और मालिक (32) मिर्जापुर से ढलाई का काम करके शुक्रवार की सुबह बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे चितांग चौराहे के पास पहुंचे सामने से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अमरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मालिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं अमरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। अमरेश अपने पीछे पत्नी और पांच बेटियां छोड़ गए हैं। बड़ी बेटी अंशु 10 वर्ष, रागिनी 8 वर्ष, संजना 6 वर्ष, रति 4 वर्ष और अंजना 2 वर्ष की है। बता दें कि अमरेश मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण का कार्य करता था। वह ढलाई का काम करके घर वापस लौट रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment