(मिर्जापुर)दशहरा मिलन समारोह में क्षत्रिय समाज के उत्थान पर हुई चर्चा
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
*प्रताप वाहिनी क्षत्रिय संगठन के तत्वावधान में पवांरी कलां गांव में आयोजित हुआ कार्यक्रमहलिया, मीरजापुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र के पवांरी कलां गांव में स्थित हनुमान मंदिर व पंचायत भवन परिसर में प्रताप वाहिनी क्षत्रिय संगठन के तत्वावधान में रविवार को दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुधीर सिंह ने क्षत्रिय कुलभूषण वीरशिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रताप वाहिनी क्षत्रिय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के उत्थान सेवा एवं संगठित होने के लिए प्रताप वाहिनी क्षत्रिय संगठन की स्थापना की गई है। विशिष्ट अतिथि सुधीर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज वास्तव में देश और समाज की रक्षा करने के लिए सदैव समर्पित रहा है क्षत्रिय समाज को अपने उत्थान के लिए मतभेद भुलाकर संगठित होकर आगे बढऩे की जरूरत है। श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि समाज में हो रहे बदलावों के बीच क्षत्रिय समाज को संगठित होने की जरूरत है एकता के बल पर क्षत्रीय समाज देश में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर सिंह व संचालन अशोक सिंह ने किया। इस दौरान गुलाब सिंह, गोपाल सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...