(मिर्जापुर)दान पेटी के विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या करने वाले हत्यारोपी ने किया सरेंडर
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
*हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुचा हत्यारोपी त्रिनयन दुबेमीरजापुर 10 अक्टूबर (आरएनएस)। देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में दान पेटी के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी ने इनकाउंटर के भय से कोतवाली में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे हत्यारोपी त्रिनयन दुबे बक्श देने की गुहार लगाते हुए दिखाई दिया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताते चलें कि देहात कोतवाली के गुरसंडी चौकी क्षेत्र में 1 अक्टूबर को पुरानी रंजिश और दान पात्र के विवाद में 30 वर्षीय युवक की मां के सामने त्रिनयन दुबे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या के बाद 4 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जबकि मुख्य आरोपी की तलाश हो रही थी। पांचवे और मुख्य आरोपी ने इनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया है। इसको लेकर तरह तरह की चर्चा है। त्रिनयन दूबे पुत्र रामनारायण दूबे ग्राम दूबे पचेर पोस्ट गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 अदद लाइसेन्स शस्त्र (एसबीबीएल), 3 अदद जिन्दा कारतूस व 6 अदद खोखा कारतूस को भी बरामद किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...