(मिर्जापुर)दूबार कला की रामलीला में पहले दिन मंचित हुआ नारद मोह ,भक्ति और अभिनय से सजी रही शाम

  • 07-Oct-25 12:00 AM

लालगंज, मीरजापुर। दूबार कला स्थित रामलीला मैदान मंगलवार की शाम भक्ति, संगीत और अभिनय के रंगों में रंग उठा। रामलीला के शुभारंभ अवसर पर मंचित नारद मोह प्रसंग ने दर्शकों को आस्था और नाट्यकला की अद्भुत यात्रा पर ले गया। कलाकारों की प्रभावशाली प्रस्तुति और संवादों ने कथा को जीवंत बना दिया।गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ हुए मंचन में नारद ऋषि के तपोबल, अहंकार और भगवान विष्णु द्वारा रचित माया-जाल का भावपूर्ण चित्रण हुआ। कथा के दौरान जब नारद अपने ही मोह में उलझते हैं और पश्चाताप करते हैं, तो दर्शकों ने तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।नारद की भूमिका निभाने वाले कलाकार नारायण नारायण-नारायण के उच्चारण से मंच को भक्ति रस में डुबो दिया। जबकि भगवान विष्णु का किरदार निभाने वाले युवा कलाकार ने गंभीर अभिनय से सबका मन जीत लिया। मंचन के दौरान संगीत, राग और आलाप की संगति ने वातावरण को और भी मनमोहक बना दिया।मंच सज्जा में पर्वतीय आश्रम, पुष्प तोरण और रंगीन रोशनी ने दृश्य प्रभाव को आकर्षक बनाया। रामलीला के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, सदस्य विष्णु सिंह, प्रमुख जयंत कुमार, भाजपा नेता जयप्रकाश उपाध्याय, प्रधान संजय मौर्य, तथा समिति सदस्य गुलाब सिंह, राजू सिंह और गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment