(मिर्जापुर)नर्स पर पीडि़त परिजनों का ऑपरेशन के नाम पर आर्थिक शोषण का आरोप

  • 10-Oct-25 12:00 AM

मीरजापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पडरी पर तैनात नर्स पर पीडि़त परिजनों ने ऑपरेशन के नाम पर आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है। बताते चलें कि ग्राम गहीरा निवासी दिव्यांग गोविन्द गौतम ने सरकारी नर्स बीना उपाध्याय, उनकी बहू और बेटों पर अवैध ऑपरेशन, आर्थिक ठगी और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। गोविन्द ने जिलाधिकारी को भेजे गए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी गौतम, जो क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, 17 सितंबर 2025 को गर्भवती होने के दौरान पेट दर्द की शिकायत पर पंडरी सीएचसी लेकर पहुंचे। गोविन्द का आरोप है कि अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। तभी हॉस्पिटल के कर्मचारी शिवम उपाध्याय ने उन्हें अपनी मां बीना उपाध्याय और भाभी जया उपाध्याय के निजी आवास (टोंगा) ले जाने को कहा, जहां बिना किसी जांच के घर पर ही ऑपरेशन कर दिया गया।गोविन्द गौतम का आरोप है कि उनसे ?40,000 की नकद वसूली की गई, लेकिन ऑपरेशन के बाद उनकी पत्नी की हालत बिगड़ती गई। जब उन्होंने जवाब मांगा तो आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की धमकी दी। बाद में गोविन्द ने पत्नी को वाराणसी के एल.के. हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि पेट में संक्रमण फैल गया है और बच्चेदानी सड़ चुकी थी, जिसे तुरंत निकालना पड़ा। लक्ष्मी गौतम पिछले 7 दिनों से आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। गोविन्द गौतम ने बताया कि उन्होंने 20 सितंबर को थाना पडऱी में शिकायत दी, लेकिन थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया और भगा दिया। अब पीडि़त ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि बीना उपाध्याय, जया उपाध्याय, शिवम उपाध्याय और विक्रांत उपाध्याय के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment