(मिर्जापुर)नवरात्रि के नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा कर नौ देवी रूपों की हुई आराधना
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मडि़हान, मीरजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मडि़हान थाना क्षेत्र के रजौहा चौराहे स्थित नवदुर्गा समिति के कार्यकर्ताओं ने लोकगीत भक्ति जागरण के साथ नवरात्रि के नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा हवन और कन्या पूजन का विशेष कार्यक्रम मनाया गया। इस दिन भक्त विधिवत हवन कर नौ देवी रूपों की आराधना किए और कन्याओं को भोजन व उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। दुर्गा पंडाल में पहुंचे हजारों की संख्या में भक्तों ने बताया कि मां दुर्गा का प्रस्थान डोली पर हो रहा है जो बेहद शुभ माना जाता है यह भक्तों को सौभाग्य और समृद्धि देता है। मां दुर्गा के भक्तों को आने वाले कुछ समय तक खुशहाली और समृद्धि मिलती है। दुर्गा पंडाल में पूजा हवन करवा रहे पंडित रामनिवास मिश्र व अंकित अग्रहरि ने बताया कि नवरात्रि कलश विसर्जन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5:17 से 6:29 तक रहेगा वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 बज कर 4 मिनट से दोपहर 12:51 के बीच भी आप कलश विसर्जन कर सकते है। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त व नवदुर्गा समिति के कार्यकर्ता अशोक अग्रहरि, विवेक अग्रहरि, हनुमान दास जायसवाल, मनोज पटेल, नेता अग्रहरि, मुकेश पटेल, मनीष जायसवाल, विकास मोदनवाल, राजू मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...

