(मिर्जापुर)नहर में पलती बस तो होता बड़ा हादसा
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ड्रमंडगंज, मीरजापुर 27 अक्टूबर (आरएनएस)। बस हादसे को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चा है वहीं बताया जा रहा है कि ब्रेक खोल होने की वजह से बस हादसा हुआ है। हालांकि इस हादसे में बस चालक सत्यनारायण 40 ने भी अपनी जान गंवा दी है, लेकिन अंतिम क्षण में भी उसने सूझबूझ से बस को दूसरी तरफ मोड़ देने का कार्य किया वरना बस अनियंत्रित होकर समीप के नहर में पलटा थी तो एक बड़ा हादसा होता जिसमें शायद ही कोई बचता। दुर्घटना स्थल के समीप ही बेलन नदी नहर लबालब पानी से भारी होने के साथ ही तेज बहाव के साथ बह रही है ऐसे में सहज में ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि बस नहर में पलटती तो एक बड़ा हादसा होता तब शायद ही किसी की जान बचाई जा सकती थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...