(मिर्जापुर)नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपीत गिरफ्तार
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
राजगढ़, मीरजापुर 10 अक्टूबर (आरएनएस)। मडि़हान पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। बीते 2 अक्टूबर को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध नाबालिग पुत्री को चार माह पूर्व बहला फुसला के भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मडि़हान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। गुरुवार को उप-निरीक्षक श्यमा बदन यादव मय पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मडि़हान क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त परमहंस उर्फ पिन्टू पुत्र मुन्नी उर्फ रामआसरे निवासी शिष्टा कला थाना मडि़हान को अंतर्गत धारा 363,366,376(3) भादवि व ङ(2) पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...

