(मिर्जापुर)पावर हाउस राजगढ़ में बिजली विभाग ने लगाया मेगा कैंप
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
राजगढ़, मीरजापुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। राजगढ़ क्षेत्र के राजगढ़ पावर हाउस से आज बिजली विभाग के द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जिले से आए बिजली विभाग के एसडीओ विनय सिंह और राजगढ़ पावर हाउस के जेई राकेश पटेल के नेतृत्व में बिजली विभाग के उपभोक्ताओं के शिकायत का निवारण किया गया। जिसमें बिजली के बिल मीटर का समस्या का समाधान किया गया। साथ ही बिजली विभाग के उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली का बिल भी जमा किया गया। जिसमें तीन लख रुपए का बिजली विभाग को राजस्व मिला। राजगढ़ पावर हाउस के जेई राकेश पटेल ने कहा कि ऐसे ही जल्द से जल्द और कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा बिजली की वसूल की जाएगी और जहां पर गांव में फाल्ट की समस्या आ रही है। उसको भी दुरुस्त किया जाएगा। इस मौके पर मनीष सिंह,मनोज सिंह, दिनेश सिंह, प्रदीप सिंह, राकेश, नीरज सिंह, देवेंद्र सिंह त्रिलोकी दशरथ लाइनमैन रहे।.
Related Articles
Comments
- No Comments...