क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
*स्टेट बैंक में रुपये निकालने आये युवक की बाइक हुई चोरीराजगढ़, मीरजापुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार स्थित स्टेट बैंक में पैसा निकालने आए युवक की बाइक पर पुलिस की आंखों के सामने दिनदहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीडि़त ने राजगढ़ थाना पर बाइक चोरी हिने की तहरीर देकर कार्यवाही का मांग किया है।सूचना पर पहुची पुलिस बैंक में लगा सीसीटीबी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। हौसला बुलंद चोर पुलिस को चकमा देकर दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।चोरों के हौसला के सामने पुलिस बौना साबित हो रही है।सोनभद्र जनपद के बैड़ाड गांव निवासी गोपाल सिंह का लड़का अजय सिंह सोमवार को बाइक लेकर स्टेट बैंक नदिहार रुपये निकालने आया था। बैंक के सामने बाइक खड़ी कर बैंक में पैसा निकालने के बाद जब वापस बैंक से बाहर आया तो बाइक गायब थी।आसपास खोजबीन किया।परन्तु बाइक नही मिली। अजय सिंह इसकी जानकारी बैंक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस को दिया। बाइक चोरी होने की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ इक_ा हो गयी।सूचना पर राजगढ़ थाना की पुलिस बैंक पहुचकर बैंक में लगे सीसीटीबी फुटेज खंगालने लगी। जिसमे बाइक लेकर जा रहा युवक दिखाई दे रहा है। परन्तु बैंक के सीसीटीबी कैमरे में चोर का चेहरा साफ दिखाई नही दे रहा है।जिससे चोर की पहचान करने में कठिनाई हो रही है।आक्रोशित भीड़ का आरोप है कि बैंक में घटिया किस्म का कैमरा लगाकर कोरम पूरा किया गया है। बाइक मालिक गोपाल सिंह ने राजगढ़ थाना पर बाइक चोरी होने की तहरीर देकर कार्यवाही का मांग किया है।इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक के सामने से बाइक चोरी होने की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies