(मिर्जापुर)प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 2 नि:शुल्क एलपीजी सिलेण्डर वितरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
- 15-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
*लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण मीरजापुर 15 अक्टूबर (आरएनएस)। आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उप्र द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 2 नि:शुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने के संबंध मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे से लोकभवन सभागार, लखनऊ में प्रदेश के उज्ज्वला लाभार्थियों को नि:शुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण स्थानीय सिटी क्लब के सभागार में जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों की उपस्थिति में देखा गया। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि के करकमलों से 10 उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरित कराया गया। उत्तर प्रदेश में कुल 1.86 करोड़ उज्ज्वला गैस कनेक्शन जारी किये गये है जिसमें से जनपद मीरजापुर में उक्त योजनान्तर्गत कुल 320834 गैस कनेक्शन जारी किये गये है। जिनके खाते में प्रति उपभोक्ता केन्द्र सरकार द्वारा अनुमन्य 360 रूपये प्रति माह सब्सिडी डिजिटली भेजी जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला लाभार्थियों को दीपावली एवं होली के शुभ अवसर पर 2 एलपीजी सिलेण्डर रिफिल नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर, 2025 से दिसम्बर, 2025 तक 1 गैस सिलेण्डर रिफिल तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक में 1 गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जायेगा। तदनुसार प्रथम चरण का शुभारम्भ दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 15 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे लोकभवन लखनऊ से किया जा रहा है। जिसका सजीव प्रसारण हो रहा है। उज्ज्वला लाभार्थियों को इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा गैस सिलेण्डर रिफिल पर देय धनराशि 556.98 रूपये को उनके खाते में वापस डिजिटल माध्यम से प्रति उपभोक्ता को भेजी जा रही है। कहा कि हम सभी गांव में रहने वाले हैं और हमारा भारत देश स्वयं गांव का देश है जहां पर ग्रामीणों की संख्या बहुत अधिक है और ऐसी स्थिति में जब हमारी मातृ शक्ति मजबूत रहेगी तभी देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और देश आगे तरक्की कर सकता है और उसी के तहत एक सबसे बड़ी चीज होती है हर घर में सुबह होते ही रसोई का बनना बच्चों को स्कूल जाना है पतियों को काम पर जाना है और यदि सिलेंडर नहीं है तो खाना बना बनाने में काफी कठिनाई होती है धुएं से कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होने लगते हैं किंतु हमारे प्रधानमंत्री जी ने इस बात को समझा क्योंकि वे खुद भी एक गरीब के बेटे हैं इसलिए उन्होंने इस पीड़ा को बहुत ही करीब से समझा कि हमारी मातृशक्ति जो कई कई घंटे रसोई में लगा देती है फिर भी खाना अच्छा नहीं बन पाता है ऐसी मात्र शक्तियों के लिए प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना से जोड़ते हुए उन्हें रसोई गैस सिलेंडर की सुविधा प्रदान की। कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी सहित जिला पूर्ति अधिकारी, संजय कुमार प्रसाद एलपीजी के जिला समन्वयक अजय वर्मा, रिपुसूदन लाल आर्य, अरूण कुमार पाण्डेय, मनीष कुमार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व समस्त विकास खण्ड के क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक व जनपद में कार्यरत समस्त गैस एजेंसी के डीलर उपस्थित रहें। उक्त कार्यकम्र में लगभग 250 उज्ज्वला लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण कार्यक्रम को देखा गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...