(मिर्जापुर)प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र, जीवन दर्शन अनुकरणीय : सोहन लाल श्रीमाली
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
*संस्कार भारती एवं रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ भव्य रामोत्सवमीरजापुर 28 सितंबर (आरएनएस)। रविवार को लाल डिग्गी स्थित राजश्री पैलेस सभागार में संस्कार भारती एवं रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य रामोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक उत्सव में मिर्जापुर जनपद के लगभग 22 विद्यालयों से आए हुए 150 से अधिक बच्चों ने भगवान श्रीराम की मनमोहक झांकियाँ एवं उनके जीवन प्रसंगों का मंचन किया।कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान छात्रों ने Óराम आएंगे...राम आएंगे तो....मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे।" भजन के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान किया जिसपर लोग झूमने पर बाध्य हो उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली व विख्यात कजली गायिका एवं पद्मश्री से सम्मानित उर्मिला श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान विभिन्न स्वरुपों का आकर्षक मनमोहक रुप देखने को मिला?। इस दौरान राम लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन सहित अन्य की आरती उतारी गई। कौशिल्या, कैकैई, दशरथ के स्वरूप में नन्हे मुन्ने बच्चे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दे रहे थे।मुख्य अतिथि सोहन लाल श्रीमाली ने कहा आसुरी शक्तियों पर विजय प्राप्त करने का यह दिवस है। भगवान राम के जीवन काल से समाज को प्रेरणा मिलती है। प्रभु श्रीराम का जीवन चरित्र, जीवन दर्शन अनुकरणीय है।उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रिया जैन ने किया। रोटरी क्लब गौरव के अध्यक्ष रो. संदीप जैन ने बच्चों को भगवान श्रीराम के परोपकार, त्याग एवं समर्पण की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्कार भारती की अध्यक्षा पद्मश्री श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव, काशी प्रांत के अध्यक्ष गणेश अवस्थी, कृष्ण कुमार गोस्वामी, शंकर रॉय, तथा रोटरी क्लब गौरव के सदस्यगण रो. आशुतोष सोनी, रो. आशीष मेहरोत्रा, रो. जसविंदर सिंह, रो. आनंद सिंह, रो. आनंद केशरी, रो. अर्जुन मेहरोत्रा, रो. अनिल केशरी, रो. मनीष केशरी, रो. लोकेश अग्रहरि, रो. शिवम् अग्रवाल, रो. अशोक जायसवाल, रो. विभांशु जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों द्वारा भगवान श्रीराम के जयघोष एवं सांस्कृतिक उत्सव की मंगलकामनाओं के साथ हुआ।
Related Articles
Comments
- No Comments...