(मिर्जापुर)बच्चों के प्रिय चाचा लालबहादुर शास्त्री जी एवं गांधी जी की प्रासंगिकता आज भी है सर्वप्रिय - चंदभूषण पाण्डेय

  • 03-Oct-24 12:00 AM

मीरजापुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के उपरौध क्षेत्र में लालबहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी जी जयंती समारोह सप्ताह के दूसरे दिन पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लालबहादुर शास्त्री चाचा जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (बापू जी) को यूओ कान्वेंट स्कूल कोटा शिवप्रताप सिंह गुरुकुलम लालगंज में राष्ट्रीय पर्व तिरंगे झण्डे को आसमान में लहराकर प्रार्थना सभा का आयोजन कर बड़े ही विनम्र भाव से स्कूल के बच्चों व शिक्षकों द्वारा मनाया गया। इस मौके पर सभी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष बाबू जी सियाराम पाण्डेय व मुख्य अतिथि चंदभूषण पाण्डेय, अमरेश दुबे, अभय नारायण, प्रबंधक ओमकार नाथ पाण्डेय ने प्रार्थना सभा में पहुंचकर पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी अहिंसा के पथ पर चलने की राह प्रदान करने के साथ ही सादगी, स्वच्छता जैसे महान कार्यों के लिए याद किए जाते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों में प्रेरणा पैदा करते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी थे। उनकी सादगी का किस्सा भी सुनाया। उनकी फकीरी के बारे में बच्चों से संवाद कर बताया। इसी के साथ ही सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित किया गया जिसमें वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, पिड पराई जाणे रे का गायन प्रस्तुत किया गया। साथ ही महात्मा गांधी के अनोखे भेष में बच्चों ने प्रदर्शन किया। बच्चों ने गांधी जी के लोकप्रिय धुन रघुपति राघव राजा राम... का गायन प्रस्तुत लोगों को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों कार्तिकेय उपाध्याय, रानी सिंह, मयंक पाण्डेय, आंशिक मौर्या, नीतू, अनुप्रिया पटेल, आंचल सहित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं आसपास के ग्रामीण अभिभावक इत्यादि भी उपस्थित रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment