(मिर्जापुर)बरसात में नहर में लगाया काम पानी के लिए तरसते किसान

  • 01-Oct-24 12:00 AM

*धान के खेतों में पड़ रही दरार किसान परेशान मीरजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के धनसीरिया ग्राम पंचायत के नौडिहवा में बरसात मे ठेकेदार ने नहर में लगाया काम पानी के लिए तरस रहे किसान। सिंचाई विभाग के ठेकेदार के द्वारा नहर में काम लगाया गया। धान की फसल किसानों की सुख रही है। नहर का झाल बनाने के लिए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत गया। अभी तक नहर का काम पूरा नहीं हो पाया।और नहर में ही घटिया क्वालिटी का सामान लगाकर कोरम पूरा किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार विरोध किया गया।लेकिन ठेकेदार मनमाने तरीके से काम को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। नहर की मिट्टी किसान के खेती में डाल दी गई। 5 विस्वा किसान की खेत की रोपाई नहीं हो पाई। मिट्टी रहीत धोके का इस्तेमाल किया जा रहा है। घटिया क्वालिटी के सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है।मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। नहर का झाल बनाने में मटेरियल लगाकर जल्द से जल्द काम को अंजाम दिया जा रहा है। मौके पर ठेकेदार तो नहीं मिले लेकिन उन्ही के लोगों के द्वारा पूछा जाता है तो उन्होंने कहा कि जितनी भी सड़के क्षतिग्रस्त हुई है उन्हीं के द्वारा बनाई जाएगी। लेकिन अभी तक इस सड़क का अभी तक टेंडर नहीं हुआ है केवल ग्रामीणों को धोखे में रखकर जल्द से जल्द नहर का झाल बनाया जा रहा है। क्षेत्र के किसान और ग्रामीण पप्पू सिंह जगदीश सिंह हरी राम सिंह गुड्डू सिंह ने कहा कि घटिया क्वालिटी का सामान लगाया जा रहा है।ठेकेदार मनमाने तरीके से काम को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए जेसीबी और पोकलैंड से काम कराया जा रहा है। इसके अलावा घटिया क्वालिटी का सीमेंट बालू गिट्टी लगाया जा रहा है।पोकलैंड मशीन और जेसीबी से खुदाई की गई। मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। ठेकेदार नहर का झाल बनवाने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दे रहा है कि यह सड़क जितना भी क्षतिग्रस्त हुआ है उन्हीं के द्वारा बनाया जाएगा। लेकिन अभी तक 8 किलोमीटर लंबी सड़क का अभी तक टेंडर तक नहीं हुआ है। और यह बनेगा कब किसी को कुछ नहीं मालूम है। नौडिहवा नई बस्ती के पास लगभग 50 मीटर तक सड़क को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। कल सिंचाई विभाग जेई दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे। ठेकेदार को मानक पूरा करने को कहा और आवश्यक निर्देश दिए। इस संबंध में जब सिंचाई विभाग के जेई दिनेश कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह हमारा क्षेत्र नहीं है।चार :एक का मानक है। मानक के अनुसार ही काम होना चाहिए।जब उनसे पूछा गया तो लगभग 50 मीटर के नहर की पटरी की सड़क को क्षतिग्रस्त किया गया है। इसकी जांच कराई जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment