(मिर्जापुर)बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हलिया, मीरजापुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार की देर रात गांव निवासी बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। दी गई तहरीर में गंजरिया गांव निवासी लालचंद ने बताया कि बीते 17 सितम्बर की शाम छह बजे भाई फूलचंद बाइक से आटा पिसवाने के लिए गांव की चक्की पर जा रहा था जैसे ही रामजियावन के घर के पास पहुंचा तो गांव निवासी बाइक चालक कमलेश ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए विपरीत दिशा से भाई की बाइक में धक्का मार दिया जिससे भाई को गंभीर चोटें आई प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गए जहां चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गंभीर रूप से घायल बाइक चालक का बरौंधा स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...