(मिर्जापुर)बूंदाबांदी ने खोल दी बिजली व्यवस्था की पोल, उमस भरी गर्मी से लोग हुए बेहाल

  • 17-Jun-25 12:00 AM

मीरजापुर। लालगंज क्षेत्र में सोमवार रात हुई पहली बरसात बिजली व्यवस्था की पोल खोल गई। तेज बारिश के चलते विद्युत उपकेंद्र लालगंज से जुड़े बस्तरा, खजूरी और कठवार फीडरों में फाल्ट आ गया, जिससे तीनों फीडरों की आपूर्ति पूरी रात बाधित रही। अचानक बिजली गुल होने से हजारों उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी और घुप अंधेरे में पूरी रात परेशान होना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ी। गर्मी में मरीजों की हालत बिगड़ती रही तो वहीं लोग न तो पंखा चला सके न ही मोबाइल चार्ज कर पाए।स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार बारिश के साथ यही हालात बनते हैं लेकिन बिजली विभाग इससे कोई सबक नहीं लेता। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि फाल्ट से निपटने की कोई ठोस व्यवस्था विभाग के पास नहीं है।हैरत की बात यह रही कि सुबह होने के बाद भी रोस्टर के अनुसार आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। लोग दिन चढऩे तक बिजली का इंतजार करते रहे।इस संबंध में उपखंड अभियंता अभिषेक मौर्य ने बताया कि बारिश के कारण फीडरों में तकनीकी फाल्ट आया है। मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। फिलहाल रोस्टर के मुताबिक बिजली दी जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment