(रायपुर) प्रदेश भर से आये हॉकी खिलाडिय़ों का श्रम मंत्री ने बढ़ाया उत्साह
- 19-Apr-25 06:55 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
मीरजापुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती गांव में बोर से निकल रही गैस की उपयोग के लिए ग्रामीण सलाह मशविरा कर रहे है। बोर स्वामी चाहते हैं कि इसका उपयोग रसोई घरों में किया जाए। इसके लिए सिलेंडरों की रिफिलिंग की जाए या पाइपलाइन की व्यवस्था देनी का प्रयास किया जाए। पिछले छ: दिनों से चर्चा के केंद्र मे बहुती गांव के बोर की गैस बनी हुई है। बोर करने वाले हरिशंकर यादव के परिजन उसके उपयोग की तकनीकी के बारे में सलाह मशविरा जानकारों से लेने में जुटे हुए हैं। उनका काम मानना है कि इस गैस का उपयोग व्यावसायिक रूप से किया जा सकता है क्योंकि यह पांच दिनों से लगातार जल रही है और तेजी से गैस बोर से निकल रही है। बताया कि खेत, घर बोर उनका है तो इस गैस का रिफिलिंग करके पैसा कमाया जा सकता है। इसे किस तरह रिफिलिंग किया जाए। कहा कि उसके लिए मशीन की खरीदारी करनी पड़ेगी, कहां मिलेगी ,अभी तक उनको इस बात की जानकारी नहीं है। वह इस प्रयास में लगे हैं कि गैस है तो उपयोग होना चाहिए और फालतू हवा में फैलाने से क्या फायदा है। बताया कि पांच दिनों से गैस हवा में फैल रही है। यदि सरकारी सहायता से गैस की रिफिलिंग शुरू कर दिया जाए तो वह मानते हैं कि उनका आर्थिक समृद्धि का भी लाभ मिलेगा। उनके पुत्र रामू यादव कहते हैं कि अभी तक निकल रही गैस की उपयोगिता परिवार के लोग नहीं कर पाए हैं क्योंकि कोई तकनीक उनके पास नहीं है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies