(मिर्जापुर)बोलेरो-बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक की हुई मौत

  • 23-Oct-25 12:00 AM

मीरजापुर 23 अक्टूबर (आरएनएस)। हलिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में बीते बुधवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक की मौत हो गई। हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव निवासी लालचंद (35) बाइक से पिपरा बाजार की तरफ गया हुआ था। बुधवार रात साढ़े आठ बजे के करीब बाइक चालक जैसे ही हलिया लालगंज मार्ग स्थित पिपरा बाजार स्थित देसी शराब की दुकान के पास पहुंचा कि सामने से आ रही बोलोरो से जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जहां पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई मौत से पत्नी गीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के पास चार बेटी तथा एक बेटा है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव का पीएम कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पत्नी गिता देवी की तहरीर पर बोलेरो तथा अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बोलेरो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment