(मिर्जापुर)भागवत कथा श्रवण से सांसारिक बंधनों से मिलती है मुक्ति भगवान-प्रशांत मिश्र

  • 24-Sep-25 12:00 AM

ड्रमंडगंज, मीरजापुर 24 सितंबर (आरएनएस)। ड्रमंडगंज बाजार में पुराने बैरियर के पास मां कालिका उत्सव समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार शाम को कथावाचक पंडित प्रशांत मिश्र ने भागवत कथा की महिमा, राजा परीक्षित व शुकदेव की कथा का भक्तों को अमृतपान कराया। कथावाचक ने कहा कि जब पृथ्वी पर आसुरी शक्तियों का अत्याचार बढऩे लगता है तब भगवान मनुज रूप में अवतरित होकर आसुरी शक्तियों का नाश कर धर्म की रक्षा करते हैं।कहा कि भागवत कथा श्रवण करने से राजा परीक्षित को शोक और मृत्यु के भय से मुक्ति मिली और मोक्ष की प्राप्ति हुई। भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है। भागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर भवसागर से पार हो जाता है।कथा समाप्त होने के बाद श्रीमद्भागवत महापुराण की आरती उतारी गई और भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।इस दौरान कथा आयोजक भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी,विजय नारायण दुबे,मंगलदास जायसवाल, सोनू सिंह, संदीप वर्मा,मधु सोनी, प्रतिमा सिंह राहुल जायसवाल सहित सैकड़ों भक्तों ने कथा का रसपान किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment