(मिर्जापुर)भावां बाजार में मिली युवती को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

  • 08-Oct-24 12:00 AM

राजगढ, मीरजापुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। राजगढ़ थाना क्षेत्र के भावा बाजार में मिली युवती को पुलिस ने उड़के परिजनों को सौप दिया है।विंध्याचल दर्शन करने गयी किशोरी परिजनों से बिछड़ कर सोमवार की रात परिजनों से बिछड़ कर भावा बाजार पहुंच गई थी। चंदौली जनपद के मुगलसराय अलीनगर की 23 वर्षीय ज्ञान भारती अपने परिजनों जे साथ विंध्याचल दर्शन करने के लिए आई थीं। दर्शन करने के बाद युवती अपने परिजनों से बिछुड़ गई और भटकती हुई भावा बाजार पहुच गयी।भावा बाजार में रोती हुई युवती गश्त में निकले पीआरबी पुलिस को 12 बजे रात अकेली दिखाई दी। पीआरबी पुलिस थाना राजगढ़ थाना पर सूचित किया। उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन में थाना एक्शन मोबाइल द्वारा युवती की मां दुर्गाबती देवी को खोजकर युवती ज्ञान भारती को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया।युवती की मां दुर्गावती ने राजगढ़ पुलिस की बहुत सराहना किया। थानाध्यक्ष राजगढ़ अमित कुमार ने सब इंस्पेक्टर रामकिशोर यादव एवं पूरे टीम को इस कार्य के लिए बधाई दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment