क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
मीरजापुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। नगर के रामबाग निवासी प्रकाश मोदनवाल पुत्र कन्हैया लाल मोदनवाल ने मकान पर कब्जा दिलाये जाने के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया है कि दुकान के लिए उन्होंने जमीन किराये पर लिया था मालिक द्वारा उक्त मकान की चाभी उनको को दिया था जिसपर उनका मकान पर कब्जा दखल चला आ रहा था। इसी बीच 26 सितंबर 2024 समय 10 बजे रात्रि उनके मकान में लगे ताले को कटर मशीन से काटकर विपक्षीगण द्वारा अपना ताला बन्द कर लिया गया है। जिससे उनकी रोजी रोटी प्रभावित हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए ताला खुलवाकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies