(मिर्जापुर)महिला की तहरीर पर दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

  • 31-Oct-23 12:00 AM

हलिया, मीरजापुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक अधेड़ महिला ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर गांव निवासी दो लोगों के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट सहित जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेज दिया । क्षेत्र के पटपरा गांव निवासी गुलबिया ने दी गई तहरीर में बताया कि बीते 29 अक्टूबर की सुबह बच्चों के विवाद में कहासुनी के दौरान गांव निवासी ददर्ई व शंकरदीन ने दरवाजे पर चढ़कर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment