(मिर्जापुर)मानसिक रोग शिविर में 167 रोगियों का इलाज एवं स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न

  • 09-Oct-24 12:00 AM

राजगढ़, मीरजापुर 9 अक्टूबर (आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के अस्पताल मे मानसिक रोग इलाज एवं प्रशिक्षण शिविर लगा जिसमें 167 रोगियों का इलाज हुआ। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर में आए रोगियों को मानसिक रोग के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया गया तथा उससे संबंधित रोगों की दवा दी गई। जनपद से आए मानसिक रोग निवारण डॉक्टर राहुल सिंह एवं डॉ सौरभ कपूर ने रोगियों का इलाज किया। इस दौरान क्षेत्र के 90 महिला एवं 73 पुरुषों का इलाज किया गया एवं उन्हें दवा वितरित की गई। इस मौके पर राजगढ़ के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर पवन कश्यप ने बताया कि जिला चिकित्सालय की तरफ से यह कैंप लगाया गया है जिसमें मानसिक रोग से संबंधित रोगियों का इलाज एवं परीक्षण किया गया है। इस मौके पर डॉक्टर संतलाल, अभिषेक सोनकर, श्वेता वर्मा, सुधा मिश्रा, बृजभूषण सिंह के अलावा मरिज नंदलाल चंद्रावती चंद्रशेखर सरिता चिरौजी दिनेश अमित हीरावती खुशबू आदि लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment