(मिर्जापुर)मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ड्राइविंग माय ड्रीम्स (मेगा इवेन्ट) का किया गया शुभारम्भ
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ड्राइविंग माय ड्रीम्स (मेगा इवेन्ट) का शुभारम्भ किया गया, जिसमें व्यस्क महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेन्स कोर्स, ड्राइविंग लाइसेन्स की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसके क्रम में शुक्रवार को परिवहन विभाग के ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट (डीटीआई) आईटीआई परिसर, में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक महिलाओं, बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसे संतोष कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित चिन्ह एवं ड्राइविंग टेस्टिंग सेमुलेटर से छात्राओं को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ यातायात के नियमों की भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार सिंह एवं आईटीआई पॉलटेक्निक के अध्यापक व परिवहन विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...