(मिर्जापुर)मीरजापुर में आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर 31 अक्टूबर (आरएनएस) स्थानीय जेएस0 जुबली इण्टर कालेज में प्रत्येक कार्य दिवसों में आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कार्यशाला व प्रदर्शनी की फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं डिग्री कालेज से कुल 1590 शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को 8 कार्य दिवसों में एवं राजस्व और विकास विभाग से लेखपाल, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव एवं राजस्व कानूनगो को 06 कार्य दिवसों में प्रशिक्षित किया जायेगा। आज से प्रारम्भ होने वाली इस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा आपदा प्रबंधन पर लगी हुई प्रदर्शिनी का उद्घाटन करने के उपरांत किया गया। प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से विभिन्न आपदाओं के संदर्भ में जैसे की आकाशीय विद्युत, आंधी तूफान, लू प्रकोप, शीतलहरी, नाव दुर्घटना, सर्पदंश इत्यादि जैसी आपदाओं में क्या करें एवं क्या ना करें के संबंध में जागरूकता फ्लेक्स लगाए गए हैं एवं उपरोक्त के अतिरिक्त राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर स्वीकृत राहत सहायता की भी जानकारी प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा समस्त शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए यह अवगत कराया गया की आज के प्रशिक्षण में वह जिन भी बिंदुओं पर ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं, उसके संबंध में वह अपने स्कूल जाकर स्कूल में आए हुए बच्चों को अवश्य ट्रेन करें एवं आम जनमानस के मध्य भी इस अति आवश्यक जानकारी को अवश्य साझा करें। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल द्वारा समस्त शिक्षक प्राशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया की उनकी ट्रेनिंग मुख्यत: तीन बिंदुओं पर होगी आपदा प्रबंधन का भारत में परिदृश्य एवं मिर्जापुर की विभिन्न आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता, विभिन्न आपदाओं के परिप्रेक्ष्य में क्या करें एवं क्या ना करें के संबंध में तैयारी एवं अग्निकांड पर माक ड्रिल, यह बताते हुए अपर जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब यह प्रशिक्षण आम जनमानस तक पहुंचेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...