(मिर्जापुर)मुख्यमंत्री की सभा के मद्देनजर एडीजी जोन वाराणसी ने सभा स्थल की व्यवस्था का रोड मैप किया सुनिश्चित

  • 29-Oct-23 12:00 AM

लालगंज, मीरजापुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। लालगंज मिलिट्री ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को देखते हुए रविवार को बैठक में एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार ने सभा स्थल की व्यवस्था टू द प्वाइंट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि व्यवस्था का रोड मैप सुनिश्चित किया गया है। उसके आधार पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर व्यवस्थित तरीके से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने कहा कि सभा स्थल की व्यवस्था की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। नियमों के अनुपालन में व्यवस्था निर्धारित की गई है। डीआईजी आरपी सिंह ने ब्रीफिंग कर बताया कि कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए पुलिस की व्यवस्था की गई है। पुलिस अपने दायित्व का टू द प्वाइंट निर्वहन करेगी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर कार्ययोजना बनाई गई है कहां की सभा समापन के बाद ही लोग पंडाल से बाहर निकलेंगे। इसके लिए सजगता बनाए रखने की जरूरत है। पुलिस फोर्स के कार्य सुनिश्चित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि सभा स्थल के प्रत्येक हिस्से में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment