(मिर्जापुर)मुसीबत व संदेह की स्थिति होने पर तत्काल पुलिस को दें सूचना

  • 08-Oct-25 12:00 AM

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के तहत ड्रमंडगंज पुलिस ने बुधवार को मड़वा धनावल गांव में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। मिशन शक्ति प्रभारी एसआई रमेश यादव व सहप्रभारी कांस्टेबल ज्योति पासवान ने सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। महिला कांस्टेबल ज्योति पासवान ने 1090,108,1076,1098 साइबर अपराध 1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। महिला कांस्टेबल ने कहा कि समस्याओं को नजरंदाज नही करें बल्कि परिजनों और पुलिस को बताएं जिससे समस्या का त्वरित समाधान हो सके।महिला कांस्टेबल ज्योति पासवान ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए कहा कि किसी भी मुसीबत या संदेह की स्थिति होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करके पुलिस की तुरंत सहायता प्राप्त कर सकती है। महिलाओं और बालिकाओं को आश्वस्त किया मुसीबत पडऩे पर पुलिस आपकी मदद के लिए पहुंचेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment