(मिर्जापुर)युवती ने छेड़छाड़, सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने का लगाया आरोप

  • 10-Oct-25 12:00 AM

मीरजापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के विसुन्दरपुर गांव की एक युवती ने घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। युवती का आरोप है कि एक अज्ञात युवक उसके घर पर आया और छेडख़ानी करने लगा। विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ में दांत से काट लिया। युवक ने कथित रूप से युवती से ?1400 रुपये लेकर एक घंटे साथ चलने की जबरन मांग की। जब पूजा ने इसका विरोध किया, तो उसने आत्मरक्षा में डंडे से युवक की पिटाई कर दी।इसी दौरान किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया और वह वीडियो युवती के मोबाइल से गलती से फेसबुक पर अपलोड हो गया। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं और गलत टिप्पणियां आने लगीं। युवती ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि यह वीडियो सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment