(मिर्जापुर)रामलीला मैदान से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद का एसडीएम की मौजूदगी में हुआ समाधान

  • 01-Oct-24 12:00 AM

लालगंज, मीरजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। दुबार कला के रामलीला मैदान से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद का मंगलवार को उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में समाधान कर दिया गया। पुलिस बल की उपस्थिति में यह कार्रवाई उस समय की गई जब मैदान की सफाई के दौरान एक पक्ष ने काम रुकवा दिया था। जिसके चलते ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से जमीन की पैमाइश की मांग की थी। उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा ने थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रामलीला मैदान की पत्थर गड्डी कराई और विवाद का निस्तारण किया। यह विवाद लंबे समय से दो पक्षों के बीच जमीन की हिस्सेदारी को लेकर चल रहा था।रामलीला मंचन की तैयारियों के लिए जब ग्रामीणों ने मैदान की सफाई शुरू की तो जमीन से संबंधित यह विवाद सामने आया। जिससे पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप तक पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम आशाराम वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जमीन की नाप-जोख करवाई। जिसके बाद विवाद का समाधान हुआ। इस निर्णय से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और अब बिना किसी रुकावट के रामलीला मंचन की तैयारी का रास्ता साफ गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment