(मिर्जापुर)रावण का सिर कलम होते ही जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा दशहरा मैदान

  • 03-Oct-25 12:00 AM

ड्रमंडगंज, मीरजापुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार के दशहरा मैदान में विजय दशमी पर्व पर प्रभु श्रीराम के हाथों देर शाम रावण का सिर कलम होते ही दशहरा मैदान जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। परंपरा के अनुसार ड्रमंडगंज बाजार में रावण के पुतले का सिर कलम किया जाता है। लोहे के बने रावण के दस सिर वाले पुतले को ड्रमंडगंज बाजार का भ्रमण कराया गया। दशहरा मैदान पर रावण का पुतला पहुंचते ही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी सोनी, संरक्षक लवकुश केशरी ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता, सुरेश केशरी, अरूण मिश्र धीरज केशरी, अनिल केशरी ने राम दल की आरती उतारी। इसके बाद श्रीराम और रावण बीच हुए युद्ध के संवाद का मंचन किया गया प्रभु श्रीराम द्वारा रावण का वध करते ही जय श्रीराम के जयकारे लगने लगे।दशहरा मेला देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय व पुलिस पीएसी के जवान तैनात रहे। कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर केशरी ने किया। इस दौरान चंद्रमौलि केशरी, विहिप नेता पिंटू केशरी, सोनू सिंह, पंकज सोनी, इंदू पटेल, आशीष गुप्ता गूड्डू, हरिओम केशरी, विजयपाल, शशांक केशरी, संजय सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment