(मिर्जापुर)लहुरियादह, डेगूं, सड़़क व पुलिस उत्पीडऩ को लेकर सपा ने भरी हुंकार
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-पानी का पाइप लाइन जेसीबी से तोड़ा गया: देवी प्रसाद चौधरीमीरजापुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। भैसोड़ बलाय पहाड़ के लहुरियादह गॉव में पाइप लाइन से पीने का पानी जा रहे पाइप लाइन को जेसीबी से तोडऩे का विरोध व डेगूं के रोज मिल रहे मरीजो के इलाज की समुचित व्यवस्था दवा व फांगिग की व्यवस्था एवं सबरी से लेकर पुतली घर तक क्षतिग्रस्त सड़क को बनवाने की मॉग, जमालपुर थाना पुलिस ने फर्जी मामले में फंसाने का विरोध को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित चार सूत्रीय मॉग पत्र सौपकर कार्यवाही की मॉग की है। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने दोनो अधिकारियों से मिलकर लहुरियादह गॉव की पाइप लाइन को ठीक कराने की बात कही है। कहा कि डेगू के कारण जनपद में सैकड़ो लोग अस्पताल के इलाहाबाद व वाराणसी में इलाज करा रहे है। डेंगू के आ रहे मरीजो की इलाज के लिए समुचित व्यवस्था अस्तपाल में कराई जाय। उन्होंने कहा कि जमालपुर की पुलिस रामफल को फर्जी मामले में फंसाना चाहती है। चौधरी ने लगे हाथ भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि इस सरकार में लोगो को न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार बैठी है। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में हटाकर ही दम लेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...