(मिर्जापुर)लापता किशोरी बरामद, भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • 04-Oct-24 12:00 AM

मीरजापुर 4 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के मडि़हान थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी घर से अचानक लापता हो गयी। खोजबीन के बाद नही मिली तो मडि़हान थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। तहरीर के आधार पर छानबीन के बाद पुलिस चार दिन बाद किशोरी को बरामद कर ली। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। शुक्रवार की सुबह आरोपी युवक को पुलिस ने 137/2-87 बीएनएस धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दी।सितंबर माह में थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी लापता हो गयी थी। खोजबीन के बाद परिजनों को नही मिली। गांव का एक युवक भी उसी दिन से गायब था। आशंका थी कि किशोरी को बहला फुसलाकर युवक कहीं भगा ले गया। जांच पड़ताल के बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलास में जुट गई। दूसरे दिन बरामद किशोरी द्वारा बताया गया कि उसे बहला फुसलाकर ले गया। और उसके साथ अश्लील हरकत भी की।शुक्रवार की सुबह उपनिरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने आरोपी संजीत कोल को हरिहरा पुल के पास गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। मडि़हान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment