(मिर्जापुर)वन अभ्यारण्य क्षेत्र में अवैध रुप से जुतान कर रहे आरोपित को वन विभाग ने पकड़कर भेजा जेल

  • 27-Oct-23 12:00 AM

हलिया, मीरजापुर 27 अक्टूबर (आरएनएस)। हलिया कैमूर वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र के कुशियरा कंपार्टमेंट नंबर चार वन क्षेत्र में अबैध रुप से वन भूमि की हल बैल से जुतान कर रहे आरोपित को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर आरोपित के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण व भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है । कुशियरा गांव निवासी रामधनी द्वारा कुशियरा कंपार्टमेंट नंबर चार अभ्यारण्य क्षेत्र वन भूमि पर अबैध रुप से हल बैल से जुतान कर रहा था कि मुखबिर ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी हलिया रामनारायण जैसल को दिया जिस पर वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन दारोगा रामदुलार तिवारी श्रवण कुमार संत, वन्यजीव रक्षक रामदास आदिवासी मौके पर पहुंचकर वन भूमि का जुतान कर रहे आरोपित को गिरफ्तार कर आरोपित को वन रेंज कार्यालय दिघिया लाकर आरोपित के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा व भारतीय वन अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी हलिया रामनारायण जैसल ने बताया कि कुशियरा कंपार्टमेंट नंबर चार अभ्यारण्य क्षेत्र में अबैध रुप से हल बैल से जुतान कर रहे आरोपित को गिरफ्तार कर आरोपित के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम व भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment