(मिर्जापुर)वन भूमि पर अतिक्रमण कर की जा रही खेती, सिमट रहा जंगल
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
*ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह, सोनगढ़ा, बंजारी जंगल का अतिक्रमण की चपेट में आने से हो रहा सफाया ड्रमंडगंज, मीरजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। ड्रमंडगंज वनरेंज में तेजी से हो रहे अतिक्रमण के चलते जंगलों का सफाया हो रहा है। वहीं विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। वनरेंज में प्रतिवर्ष लाखों पौधे लगाए जाते हैं लेकिन देखरेख के अभाव व विभागीय लापरवाही के चलते पौधे धरातल से गायब हो जाते हैं। विभागीय उदासीनता के चलते अतिक्रमणकर्ता प्रतिवर्ष जंगलों को साफ कर अतिक्रमण का दायरा बढ़ाने में लगे हुए हैं। जिससे वनरेंज में जंगलों का सफाया हो रहा है।हाल ही में बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र के कोदवारी जंगल में वनविभाग की लापरवाही से सैकड़ों सागौन सलई और खैर के पेड़ काटे जा चुके हैं। हालांकि विभाग आनन-फानन में कार्रवाई कर मामले को दबाने में जुट गया।ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह, बंजारी कलां, सोनगढ़ा वनक्षेत्र में लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर वन भूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही है। बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र में खेती करने के लिए जोताई की जा रही है लेकिन वनविभाग कार्रवाई की बजाय मूकदर्शक बना हुआ है। वहीं कार्रवाई नही होने से अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र में अतिक्रमण के चलते तेजी से वनावरण घटता जा रहा है जिससे पर्यावरण को भारी क्षति पहुंच रही है। वहीं विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते जंगलों का तेजी से सफाया होने पर सरकार के वनावरण बढ़ाने के प्रयास पर पानी फिर रहा है। इस संबंध में उप प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर शेख मुअज्जम का कहना है कि वन भूमि की पैमाइश करवाई जाएगी और अभियान चलाकर वन क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...