(मिर्जापुर)विंध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर में बिजली के जाली में फंसा बंदर, पुरोहित की सूझबूझ से बची जान
- 23-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर 23 अक्टूबर (आरएनएस)। विख्यात देवी धाम विंध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर में गुरुवार को उस वक्त अफऱा-तफऱी का माहौल व्याप्त हो गया जब एक बंदर बिजली के जाली में फंस गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुरोहित सनी दत्त पाठक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए घटना की सूचना थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक प्रयास कर बंदर को सकुशल मौत के मुंह से बाहर निकाला है। तब कहीं जाकर मौके पर मौजूद दर्शनार्थियों ने राहत की सांस ली है। पुलिसकर्मियों ने बाद में बंदर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। पुरोहित की इस जिम्मेदारी और तत्परता की दर्शनार्थियों व स्थानीय लोगों ने सराहना की। समय रहते की गई यह कार्रवाई सभी के लिए राहतभरी साबित हुई, वरना हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।
Related Articles
Comments
- No Comments...

