(मिर्जापुर)विंध्याचल धाम : श्रद्धालुओं का उमड़ा जन-सैलाब, नकली वीआईपीयों का बोलबाला, भक्त घण्टों लाइन में कर रहें इन्तजार

  • 28-Sep-25 12:00 AM

मीरजापुर 28 सितंबर (आरएनएस)। विख्यात देवी धाम विंध्याचल में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है?। वहीं दूसरी ओर नकली वीआईपीयों का बोलबाला बढऩे से आम भक्तों को घण्टों लाइन में इन्तजार करना पड़ जा रहा है। जिला प्रशासन तथा सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए नकली वीआईपी बेख़ौफ़ होकर आगे बढ़कर दर्शन-पूजन करते हुए देखें जा रहें हैं, जबकि आम श्रद्धालु त्रस्त होकर घण्टों कतार में होकर अपनी बारी आने आने का इंतजार रह जा रहें हैं। बता दें कि इन दिनों विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला चल रहा है जहां माँ विंध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी है, एक तरफ जहां आम श्रद्धालु क़तार में लग कर घंटो बाद अपनी बारी आने पर दर्शन-पूजन कर रहे हैं तो वहीं नकली वीआईपी का चोला चढ़ाएं लोग मनमाने ढंग से झट से दर्शन पूजन करके चलते बन रहें हैं। इसमें जहां विंध्य धाम सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं नकली वीआईपीयों का बोलबाला बढऩे से, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बिहार के भभुआ से आएं हुए श्रद्धालु अविनाश कुशवाहा का कहना है कि वह परिवार सहित मां विंध्यवासिनी देवी धाम आएं हुए हैं, सुबह गंगा स्नान के बाद वह कतार में लग गए थे, लेकिन पुलिस ओर पंडा पहले अपने खास लोगों को कतार में लगाकर दर्शन पूजन कराकर निकाल दे रहे हैं और हम लोगों को कतार में लगें रहने की दुहाई दी जाती है। इस तरह से देखा जाए तो आम श्रद्धालुओं के साथ खुलेआम विश्वासघात किया जा रहा है। विंध्याचल मंदिर में निकास द्वार से लेकर वीआईपी लाइन में पुलिसिया मनमानी चल रही है। भक्त घण्टो लाइन में लगकर इंतज़ार करते दिखे हैं तो वहीं आम श्रद्धालुओं की आस्था को पुलिस और नकली वीआईपीयों ने रौंद दे रहे हैं जिससे जिला प्रशासन के आदेश धरे के धरे रह गए हैं। दूर दूर से आए हुए भक्तों ने अपनी दास्तां को बयान करते हुए कहा क्या मां के दरबार में अब आमजन की कोई जगह नहीं? क्या आस्था सिर्फ वीआईपी और उनके चमचों के लिए रह गई है?नकली वीआईपी के इस खेल ने नवरात्र की पवित्रता को कलंकित कर भक्तों के सब्र को चकनाचूर कर दिया है।विंध्यधाम में शारदीय नवरात्र मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मण्डल से लेकर जिले के आलाधिकारी व कर्मचारी लगातार मुस्तैद है, वहीं सुरक्षा कर्मी दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में ड्यूटी दे रहें हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी नकली वीआईपीयों के आवभगत में लग आम भक्तों की आस्था को कलंकित कर रहें हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment