(मिर्जापुर)विन्ध्य महोत्सव के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ करते हुए पालिकाध्यक्ष

  • 01-Oct-25 12:00 AM

राम कहानी सुनो रे राम कहानी...ÓÓ भजन सुनकर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध मीरजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल नवरात्र मेला के अष्टमी के दिन जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशन में आयोजित विन्ध्य महोत्सव के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, अपर आयुक्त प्रशासन डॉ विश्राम, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित व देवीचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। विन्ध्य महोत्सव केे मंच पर रविशंकर शास्त्री के गीतो की धूम रही। उन्होंने राम कहानी सुनो रे राम कहानी...ÓÓ सहित कई देवीगीत व भजन सुनाकर श्रोताओं का मनोरंजन कराया गया। सांस्कृतिक विभाग के कलाकार लोकगायिक फगुनी देवी, लोकगायक गणेश प्रसाद गुप्ता के गीतो को श्रोताओं के द्वारा सराहना की गई। लखनऊ की लोकगायिका पर्णिका श्रीवास्तव के द्वारा देवीगीत, अन्तर्राष्ट्रीय बिरहा गायक डॉ मन्नू यादव के द्वारा बिरहा, लोकगायक राजेश यादव बिरहा, लोकगायक कुन्दन के द्वारा भजन, आरतीराज विष्णु यादव, द्वारा अनेक देवीगीत भजन की प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर श्रोता आनंदित हो उठें। राजकीय बालिका इण्टर कालेज विन्ध्याचल एवं आर्य कन्या इण्टर काले मीरजापुर की छात्राओंं के द्वारा लोकगीत व देवी गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विन्ध्य महोत्सव के मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारो को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर, अपर आयुक्त प्रशासन डॉ विश्राम, अपर जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment