(मिर्जापुर)श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में श्रीराम जन्म का मंचन किया गया
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज, मीरजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। स्थानीय विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गंगहरा कलां के प्रांगण में सोमवार की रात श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में श्री राम जन्म का मंचन किया गया। मंचन के दौरान रामायण के उस प्रसंग की प्रस्तुति की गई जब राजा दशरथ और तीनों रानियां कैकई, सुमित्रा और कौशल्या संतान नहीं होने से दुखित रहते हैं। राजा मनु अपनी पत्नी सतरूपा के साथ वन में घोर तपस्या कर भगवान के समान पुत्र प्राप्त करने का वरदान मांगा था। तब मुनि वशिष्ट उनसे अग्नि का आवाह्न कर हवन करने को कहते हैं जिससे अग्नि देव प्रसन्न होकर प्रकट होते है और खीर का एक पात्र देते हैं। दशरथ खीर के पात्र को रानी कौशल्या और कैकई को देते है। दोनों रानियां अपने-अपने भाग से सुमित्रा को आधा-आधा भाग खीर का देती है फिर तीनों रानियां के यहां राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का जन्म होता है। सब की कुंडली के अनुसार उनका नाम संस्करण होता है। भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का जन्म होते ही दर्शकों के जय श्री राम के जयकारे से पूरा पंडाल गूंजायमान हो जाता है। जैसे ही महाराज दशरथ को दासियों ने पुत्र होने की सूचना दी की खुशी से राजा दशरथ झूम उठे और सोने, हीरा, मोती का दान देने लगे। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार दुबे, राहुल पांडे, राधे मोहन चौबे, जयप्रकाश दुबे व्यास, विजय शंकर दुबे, महानारायण दुबे, लक्ष्मी दुबे, राम अधार दुबे, लंकेश दुबे,विभु दूबे, लाला चौबे आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...