(मिर्जापुर)सड़क हादसे में मीरजापुर के युवक की मेरठ में हुई मौत

  • 08-Oct-25 12:00 AM

*शव पहुंचते ही मचा कोहराम, रो-रोकर परिजनों का हुआ बुराहाल लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेही गांव निवासी एक युवक की मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास के बाजोट कट के पास मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार सुबह शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत रेही गांव निवासी भोला तिवारी का 29 वर्षीय पुत्र दीपेंद्र तिवारी मेरठ में शॉप्रिक्स के पास एक कॉलोनी में रहकर एशियन पेंट कंपनी में कार्यरत थे। किसी काम से बाइक से मंगलवार को कहीं जा रहे थे कि तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दीपेंद्र तिवारी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में थाना लोहिया नगर की पुलिस मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए अस्पताल ले गई जहां पर मौजूद चिकित्सक ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजन रेही गांव से मेरठ गए। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों एवं गांव के लोगों की काफी भीड़ इक_ा हो गई। मृतक चार भाई थे जिसमें दीपेंद्र बड़े भाई योगेंद्र से छोटा था। मृतक की शादी दो साल पहले हुई थी। मृतक को एक 12 माह की बच्ची है। युवक का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment