(मिर्जापुर)समर सेबुल का स्टार्टर चालू करने गये कृषक का विद्युती करेंट के चपेट में आने से मौके पर मौत

  • 17-Jun-25 12:00 AM

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौधा चौकी अंतर्गत दिघूली गांव में मंगलवार सुबह सबरसेबल का स्टार्टर चालू करने गये कृषक का विद्युती करेंट के स्पर्श में आने मौके पर मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिघूली गांव निवासी 51 बर्षीय लाल बिहारी सिंह पुत्र स्वर्गीय बरमपाल सिंह सुबह 6 बजे खेत के सिंचाई हेतु समर सेबुल का स्टार्टर चालू करने गये थे की घर से तीन सौ मीटर दूर लगे ट्रांसफार्मर एकाएक जलने लगा जिससे घरके अन्दर रखे स्ट्राटर में एकाएक ग्यारह हजार बोल्टेज का करेंट प्रवाहित होने लगा स्ट्राटर छूते ही विद्युती करेंट के चपेट में आने से मौके पर ही कृषक की मौत हो गई मौके पर पहुंचे परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को सुचना देकर लाईन कटवाई तथा बरौधा पुलिस को सुचना आनन फानन में परिजनों ने निजी साधन से लालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां चिकित्सकों ने देखते ही कृसक लालबिहारी सिंह को मृतक घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे मृतक किसान के चार बेटे तथा पांच बेटीया है जिसमें से दो बेटे तथा दो बेटीयां अविवाहित है। मृतक किसान के बेटे के सुचना पर बरौधा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस संबंध में चौंकी इंचार्ज बरौधा हरिकेश सिंह ने बताया कि कृषक की मौत विद्युती स्पर्श में आने से हो गई है जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment