(मिर्जापुर)सेवा का स्वांग रचकर सरकार में मंत्री बने लोग जनता को कर रहे हैं गुमराह: मनोज श्रीवास्तव

  • 03-Dec-23 12:00 AM

-जिले की समस्याओं को सदन के पटल पर रखने के बजाय अपनी रुपयों की गठरी बड़ी करने में जुटे हैं मंत्रीमीरजापुर 3 दिसंबर (आरएनएस)। जिले के किसान फसल बर्बाद होने से परेशान हैं। विद्यार्थी छात्रवृत्ति न मिलने से पढ़ाई बंद होने की आशंका से भयभीत है। व्यापारी चौपट हो रहे व्यापार से चिंतित है। लेकिन सेवा का स्वांग रचकर योगी सरकार में मंत्री बने अपना दल के नेता विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल मुफ्त में मिले प्लेन के टिकट के बदले रुपया लेने के लिए परेशान हैं। यह कोई आरोप नहीं सच्चाई हैं। उक्त बातें विहिप के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहीं। कहा कि आशीष पटेल ने जिले की समस्याओं को सदन के पटल पर रखने के बजाय अपनी रुपयों की गठरी बड़ी करने के लिए प्रश्न पूंछकर जिला ही नहीं मंत्री के नाते प्रदेश की जनता का अपमान किया हैं। नगर के लालडिग्गी स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्री दम्पति ने जिस प्रकार जिले की उपेक्षा की हैं। इसे कत्तई बर्दास्त नहीँ किया जायेगा। चुनाव नजदीक आते ही जिले के कुटीर उद्योगों की बदहाली नजऱ आ रही है। हकीकत तो यह है कि जिले का बर्तन, कालीन उद्योग दस वर्ष जहा था। वहा से भी नीचे चला गया। व्यापारी पुश्तैनी धंधे से पलायन कर रहे है। चुनार के खिलौना उद्योग की भी यही दशा हैं। कहा कि गत दिनों मंत्री दम्पति के कार्यालय पर छात्रवृत्ति के लिए पहुंचे बिनानी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर मंत्री आशीष पटेल ने भगा दिया था।एक छात्र का मोबाइल तक छीन लिया था। अध्यक्ष ने कहा कि गरीब छात्रों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति ही सहारा हैं। जिसकी अनदेखी कर देश और समाज के भविष्य के साथ खिलवाड किया गया।सदन में छात्रहित और जनपद के विकास के लिए प्रश्न न उठा कर मंत्री आशीष पटेल ने अपनी असली मानसिकता केवल धन बटोरने की ललक को प्रदर्शित किया हैं। अनुपयोगी प्रश्न कर जिले के लोगों का अपमान किया हैं। मुफ्त में इन्हें हवाई जहाज से यात्रा के लिए कूपन मिलता है। उसे भी सरकार को बेंच कर रुपये वसूलने की मंशा से प्रश्न कर जनता के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया हैं । कहा कि आने वाले चुनाव में जनता जिले के दर्द को बांटने के बजाय उपेक्षा का बदला लेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान संरक्षक संतोष गोयल, राकेश सिन्हा, मनोज दमकल, पंचदेव पटेल, चंद्रशेखर मौर्य, नागेंद्र सोनकर, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment