(मिर्जापुर)सोशल मीडिया पर देवी देवताओं को अश्लील शब्दों एवं नृत्य का वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
हलिया, मीरजापुर 28 सितंबर (आरएनएस)। सोशल मीडिया के माध्यम से देवी देवताओं के रूप में अश्लील डांस करते हुए अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल करने के मामले में हलिया पुलिस ने अहुगी खुर्द गांव निवासी अकरम अंसारी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में हलिया निवासी प्रदीप कुमार ने हलिया थाना में तहरीर देकर अकरम अंसारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी। दी गई तहरीर में प्रदीप कुमार ने बताया कि अहुगी खुर्द गांव निवासी अकरम अंसारी पुत्र जाकिर अंसारी के द्वारा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंध भक्तो की मां एवं अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए देवी देवताओं के डांस का वीडियो वायरल किया गया है। जिसपर हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है। जिससे सामाजिक सद्भावना बिगडऩे की संभावना है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले अकरम अंसारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी । मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक चरण सिंह हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने अदवा कालोनी से तीन सौ मीटर आगे पुरानी पानी की टंकी के पास वाहन के इंतजार में खड़े आरोपी अकरम अंसारी को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपित कहीं भागने की फिराक में किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीएनएस की धारा 353(3),196,299 व 67 आईटी एक्ट के दर्ज मुकदमे में आरोपित अकरम अंसारी निवासी अहुगी खुर्द को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...