(मिर्जापुर)स्कूली बच्चों ने रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
ड्रमंडगंज, मीरजापुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सोमवार को ड्रमंडगंज बाजार में स्कूली बच्चों रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कंपोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने रैली निकाली। स्कूली बच्चों ने मच्छर मक्खी कीट पतंग, बीमारी है इनके संग, हम सबने ठाना है, संचारी रोग भगाना है आदि नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह ने संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। एएनएम आरती सिंह ने संचारी रोगों से बचाव हेतु घरों के आसपास बेहतर साफ सफाई रखने की लोगों से अपील की।कहा कि स्वच्छता के अभाव में संचारी रोग तेजी से फैलता है। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नालियों और रास्ते को साफ सुथरा रखने पर जोर दिया। शिक्षक प्रदीप दुबे, विनोद सिंह, मातेश्वरी शुक्ल, चंद्रेश सिंह आशा कार्यकत्री शीला गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला जागरूकता रैली में शामिल रहीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...