(मिर्जापुर)स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण बैठक का किया गया आयोजन
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर 24 सितंबर (आरएनएस)। कोन ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर चेकसारी के अंतर्गत ग्राम चेकसारी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य, परिवार की देखभाल और बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक करना था। बैठक में स्वयं सहायता समूह एसएचजी की महिलाओं को अभियान से जोड़ा गया और उन्हें समझाया गया कि जन्म से पाँच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे का समय पर और संपूर्ण टीकाकरण न केवल बच्चों को बीमारियों से बचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी स्वस्थ और सुरक्षित बनाता है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को बताया गया कि आगामी 27 सितम्बर को विशेष स्वास्थ्य अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार की जांचें जैसे- रक्तचाप, शुगर, हेमोग्लोबिन, वजन, प्रजनन स्वास्थ्य परीक्षण आदि सुनिश्चित किए जाएंगे। साथ ही, महिलाओं को पोषण, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता के बारे में भी जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने यह संदेश दिया कि स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार और समाज की आधारशिला है। महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर बीसीपीएम सच्चिदानंद भारती, एचईओ शशि भूषण भारती, एएनएम विमला देवी, आशा मीरा देवी तथा गावी जीरो डोज परियोजना के क्लस्टर कोआर्डिनेटर राजन सिंह और सीफार प्रोजेक्ट एसोसिएट नारायण चतुर्वेदी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर महिलाओं को अभियान से सक्रिय रूप से जुडऩे का आह्वान किया और कहा कि सामुदायिक सहभागिता से ही इस प्रयास को सफल बनाया जा सकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...