(मिर्जापुर)हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने हेतु गांवो में प्रत्येक घरो में शत प्रतिशत हो कनेक्शन -जिलाधिकारी

  • 15-Oct-25 12:00 AM

*अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण प्रत्येक कार्यदायी संस्थाओं के दस-दस स्थलो का रैण्डम चेकिंग कर दे गुणवत्तापूर्ण दे आख्या -पवन कुमार गंगवार*ओवरहेड टैंको को भरे जाने हेतु कम से कम दस से बारह घण्टे अनवरत की जाएगी विद्युत आपूर्ति, लो वोल्टेज की समस्या का करे समाधानमीरजापुर 15 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल निगम के सम्बन्धित अधिकारियों खण्ड अधिकारियों, सभी कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता और समय सीमा का पालन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन घरो में अभी नल कनेक्शन नहीं हुआ है वहां पर प्राथमिकता के आधार पर जल्द जल्द से कनेक्शन करते हुए पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं प्रत्येक गांव मे शत प्रतिशत घरो में कनेक्शन सुनिश्चित करे। सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में जल जीवन मिशन के कार्यो का सत्यापन सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत घरो में कनेक्शन करवाते हुए यह भी सुनिश्चित करे कि मानक के अनुसार पाइप बिछाना कहीं लीकेज हो तो उसे सही कराना, नियमित पेयजल आपूर्ति कराना आदि कार्यो को समय से गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यदायी संस्थाओ के कार्य क्षेत्र मे पाइप लीकेज की शिकायतों के मद्देनजर कम से कम 10-10 स्थलो का आकस्मिक निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के यह दौरान यह देखा जाए कि कार्य मानक के अनुसार किया गया है अथवा नही पाइप बिछाने की गहराई, लीकेज का कारण, पाइप अथवा टोटियों की गुणवत्ता आदि के बारे मे आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं की गुणवत्ता और समय सीमा का भी अपनी आख्या उल्लेख करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यदि मानक के अनुसार कार्य नहीं किया गया है तो कार्यदायी संस्था को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह योजना ड्रीम प्रोजेक्ट है कि प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्ध कराया जाए इसके लिए शत प्रतिशत घरो मे आपूर्ति कवरेज हेतु अविलम्ब कनेक्शन का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रो में प्रत्येक 15 दिवस पर सत्यापन कर यह देखा जाए कि कितने घरो में कनेक्शन देना अवशेष रह गया है उनमें कनेक्शन दिलाना सम्बन्धित कार्यदायी संस्था सुनिश्चित करें तथा उसकी सत्यापन आख्या अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को लम्बित कार्यो को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में विद्युत वोल्टेज की समस्या तथा अनवरत बिजली न प्राप्त होने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रो मे जहां से पानी की आपूर्ति टैंको में भर की जाती है वहां कम से कम 10 से 12 बारह घण्टे अनवरत विद्युत उपलब्ध कराए तथा लो वोल्टेज की समस्या का समाधा कराए ताकि ओवरहेड टैंको भरा जा सके। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने प्रत्येक कार्यदायी संस्थावार परियोजनाओं के बारे में बिन्दुवार प्रगति व अवशेष कार्यो के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने सभी कार्यदासी संस्थाओं को निर्देशित किया कि योजना के तहत खोदी गई सड़को की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment